फरीदाबाद: मंगलवार को आयोजित ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिरकत करने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे. यहां उन्होंने फरीदाबाद, पलवल में चल रहे विकासकार्यों से लेकर कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए किसान आंदोलन को भी प्रमुखता से उठाया और कहा कि किसान नेताओं को अपने हट छोड़कर केंद्र सरकार के साथ बातचीत करनी होगी, तभी जाकर इस आंदोलन का हल निकल पाएगा.
भूपेंद्र हुड्डा कुछ दिनों में सोनिया गांधी के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे: दुष्यंत चौटाला ये भी पढ़ें:कृषि क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का दुष्यंत चौटाला ने किया समर्थन
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है और किसान नेताओं को चाहिए कि अब वो आगे आकर सरकार के साथ बातचीत करें तभी हम इस आंदोलन को समाप्त होते हुए देख सकते हैं.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार काम कर रही है कि 2 दिन के अंदर किसान की फसल को कैसे खरीदा जाए और दो ही दिन के अंदर किसान की फसल का पैसा उसके खाते में पहुंच जाएं. इसके साथ ही ये पहली बार होगा कि हरियाणा में 6 फसले एमएसपी पर खरीदी जाएंगी और 1 अप्रैल से हरियाणा में गेहूं की खरीद भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में पंचायत चुनाव के लिए जल्द होगी नोटिफिकेशन जारी: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं कई मंचों से कहा है कि कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होती और उसमें संशोधन करके उसको परफेक्ट बनाया जा सकता है. उन्होंने जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा कि जब जीएसटी को लेकर आए थे. तब उसमें कई सारी खामियां थी जिनको दुरुस्त किया गया.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर हुड्डा साहब विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं तो वो उसका स्वागत करते हैं, लेकिन भूपेंद्र हुड्डा पहले अपनी कांग्रेस पार्टी का तो विश्वास हासिल कर लें. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि औक दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनिया गांधी के खिलाफ जरूर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे.
ये भी पढ़ें:किसान नेता केंद्र से दोबारा बात शुरू करें, वार्ता से समाधान निकलेगा: उप मुख्यमंत्री
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार खेलो इंडिया 2021 को बढ़ावा देने का काम कर रही है. प्रदेश के विकास के लिए ग्लोबल सिटी बनाने का काम तेजी से चल रहा है और प्रॉपर्टी से जुड़े तमाम विवादों को एक-एक करके निपटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुंडली पलवल एक्सप्रेसवे पर ग्लोबल सिटी बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है.