फरीदाबाद:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को फरीदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान किसान भी दुष्यंत चौटाला का विरोध करने के लिए पहुंचे. वहीं कार्यक्रम में बाद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बार फसल खरीद शुरू हो जाएगी तो किसान भी समझ जाएंगे कि सरकार उनके लिए हित के बारे में सोच रही है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि किसान जब मंडी में फसल लेकर जाएंगे तो उनका एक-एक दाना सरकार खरीदेगी. किसानों के खातों में समय पर पैसा भी डाल दिया जाएगा. दुष्यंत का कहना है कि किसान अभी सिर्फ विरोध के नाम पर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तो किसानों को एमएसपी से ज्यादा रेट मंडियों में ही मिल रहा है.
किसानों को मंडियों में अब एमएसपी से ज्यादा दाम मिल रहा है: दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले वर्ष 7.30 लाख क्विंटल सरसों की खरीद एमएसपी पर की गई थी और इस बार किसानों को एमएसपी से भी ज्यादा दाम मिल रहे हैं. दुष्यंत चौटाला ने किसानों को अपना बताते हुए कहा कि हमेशा अपनों के ही बीच नाराजगी और विरोध होता है, पराये से कौन विरोध करता है.
'सरकार हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है'
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 75 परसेंट रोजगार की गारंटी से हरियाणा के युवाओं रोजगार मिलेगा. हरियाणा में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उनकी तरफ से तमाम इंडस्ट्री के लोगों से बात करने के बाद ये कानून लाया गया था. सरकार अब स्किल्ड यूथ तैयार करेगी, ताकि किसी इंडस्ट्री में कोई समस्या ना आए.
'लव जिहाद नाम से कोई कानून नहीं लाया गया'
लव जिहाद पर कानून बनाने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि विधानसभा में इस नाम का कोई कानून नहीं लाया गया है. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर जबरदस्ती कोई धर्म परिवर्तन करता है तो उसको लेकर कानून बनना चाहिए और संविधान में भी बदलाव करना चाहिए.
दुष्यंत ने कहा कि अपनी मर्जी से अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है और एफिडेविट देता है तो वो उसकी स्वेच्छा है. जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करना गैरकानूनी है और देश भर में इसके लिए कानून बनना चाहिए. स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन का पहले से ही इतिहास रहा है, लेकिन जबरदस्ती धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए.
ये भी पढे़ं-पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दो परियोजनाओं का किया उद्घाटन