फरीदाबाद:फरीदाबाद में नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Drug smuggler arrested in Faridabad) लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भूरेलाल है. आरोपी यूपी के एटा का रहने वाला है. वर्तमान में वह नई दिल्ली के फतेहपुर बेरी एरिया में किराए पर रहता है. क्राइम ब्रांच की टीम ने सराय थाने के पास सेक्टर-35 स्थिति श्मशान घाट के पास से आरोपी को अवैध नशीले पदार्थ सहित काबू किया है.
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से करीब 50 हजार की कीमत का 13 ग्राम एमडीएमए, मौली क्रिस्टल और 150 ग्राम गांजा बरामद किया (Drugs recovered in Faridabad) है. आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.