हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गांजा तस्करी के मामले में चल रहा था फरार - Crime Branch 17 Faridabad

फरीदाबाद पुलिस ने 5 हजार के इनामी बदमाश (smuggler arrested in Faridabad) को गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहा था.

Drug smuggler arrested in Faridabad prize crook arrested in faridabad
smuggler arrested in Faridabad : फरीदाबाद में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2022, 6:54 PM IST

फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच 17 की टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश (prize crook arrested in faridabad) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को 52 किलोग्राम गांजा तस्करी (Drug smuggler arrested in Faridabad) के मामले में पकड़ा है. इस केस में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी पर नजर रखे हुए थी, टीम ने इससे पहले भी कई बार दबिश दी थी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 17 के प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजेंद्र मुजेड़ी गांव का रहने वाला है. आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम रखा था. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 17 बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके खिलाफ गांजा तस्करी का एक और मामला दर्ज है. आरोपी ने पैसों के लालच में गांजा तस्करी करना कबूल किया है. पूछताछ पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार इस वर्ष 15 मई को फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के साथी रोहित को गाड़ी में 52 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना धौज में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई.

पढ़ें:करनाल में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे मां बेटा, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वारदात के दिन रोहित के साथ आरोपी विजेंद्र भी था, परंतु वह मौके से फरार हो गया था. आरोपी ने बताया कि वे यह गांजा कोसी में सचिन से लेकर आते थे. आरोपी रोहित द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी सचिन तथा मामले में शामिल तीन अन्य आरोपियों आकाश, आनंद तथा सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details