फरीदाबाद:क्राइम ब्रांच 17 की टीम ने पांच हजार के इनामी बदमाश (prize crook arrested in faridabad) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को 52 किलोग्राम गांजा तस्करी (Drug smuggler arrested in Faridabad) के मामले में पकड़ा है. इस केस में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी पर नजर रखे हुए थी, टीम ने इससे पहले भी कई बार दबिश दी थी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 17 के प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विजेंद्र मुजेड़ी गांव का रहने वाला है. आरोपी केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम रखा था. क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी सूचना के आधार पर आरोपी को सेक्टर 17 बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें:महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज