हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद पुलिस ने तीन नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 किलो 150 ग्राम गांजा और 9 नशे के इंजेक्शन बरामद - फरीदाबाद क्राइम ब्रांच

Drug smuggler arrested in Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है.

Drug smuggler arrested in Faridabad
फरीदाबाद में 8 किलो 150 ग्राम गांजा और 9 नशे के इंजेक्शन बरामद

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 10, 2023, 2:23 PM IST

फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनू के रूप में हुई है. वहीं, गांजा बेचने वाली महिला पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है. फिलहाल महिला नोएडा सेक्टर-35 में रहती है.

पहले फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सोनू को फरीदाबाद के लक्कडपुर फाटक से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मामला दर्ज किया. इसके बाद आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई.

पूछताछ में आरोपी ने महिला के बारे में बताया. जिसकी निशानदेही पर आरोपी महिला को नोएडा गांव मोरना से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ने आरोपी सोनू को 64 हजार रुपये में गांजा बेचा था. महिला गाजे को उड़ीसा में किसी अनजान व्यक्ति से 50 हजार रुपये में खरीद कर लाई थी. आरोपी सोनू पहले भी जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.

इसके अलावा पुलिस ने सोनू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से नशे के 9 इंजेक्शन बरामद किए हैं. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना डबुआ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी व्यक्ति से 500 रुपये प्रति इंजेक्शन खरीद कर लाता है और 600 में इंजेक्शन को बेच देता है. वो इस काम को पिछले 4 महीने से कर रहा है. आरोपी जिम में ट्रेनर का काम करता है. आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशे की सप्लाई करने वाला नोएडा से गिरफ्तार, 5 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नशा मुक्त अभियान: फरीदाबाद पुलिस ने जनवरी से अब तक दर्ज किए 323 मामले, 415 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की छापेमारी, फतेहाबाद में नशा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details