फरीदाबाद: इन दिनों फरीदाबाद के बॉक्सर देश विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. फरीदाबाद का एकमात्र बॉक्सिंग एकेडमी है, जहां प्रोफेशनल बॉक्सिंग सिखाई जाती है, इस बॉक्सिंग एकेडमी में अगर दिल्ली एनसीआर में प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंद्र कभी भी आते हैं तो यहीं पर वह प्रैक्टिस करते हैं, जिस बॉक्सिंग क्लब का हम आज जिक्र करने जा रहे हैं. उसका नाम है द्रोणाचार्य बॉक्सिंग एकेडमी जिस का संचालन कर रहे हैं डॉक्टर राजीव गोदारा हैं. (Professional Boxer in Delhi NCR)
डॉक्टर राजीव गोदारा खुद इंटरनेशनल बॉक्सर रह चुके हैं और अब अपने कोचों के साथ वह यहां पर बच्चों को बॉक्सिंग के गुर सिखा रहे हैं यहीं से निकले हुए ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर जय भगवान आज हरियाणा पुलिस में डीएसपी है, इसके अलावा ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर दिनेश सागवान भी डीएसपी हैं, इसके अलावा भी कई ऐसे बॉक्सर है जो कोई स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में कोई इनकम टैक्स में कोई इंडियन आर्मी में तो कोई रेलवे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (Dr Rajeev Godara International Boxer)
ईटीवी भारत से खास बातचीत में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच मुकेश ने बताया फरीदाबाद में यह एकलौता ऐसा बॉक्सिंग क्लब है जहां से कई बॉक्सर निकले हैं जिन्होंने देश विदेशों में अपने देश का नाम रोशन किया है. आज के समय में बॉक्सिंग किसी पहचान का मोहताज नहीं है और आज के समय में बॉक्सिंग से अच्छा गेम कोई नहीं है. इंडिविजुअली, कोच मुकेश आगे बताते हैं विजेंद्र और जय भगवान को जब भी समय मिलता है तब वह यहीं आकर प्रैक्टिस करते हैं. उन्होंने कहा कि, आज भी कई बच्चे ऐसे हैं जो गोल्ड लेकर आए हैं अलग-अलग वजन में हमारे बच्चे कमाल कर रहे हैं.