फरीदाबाद:फरीदाबाद में रेनीवेल लाइन-2 को अब दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसको शिफ्ट करने का कारण दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के बीच में पाइप लाइन का आना है. पाइप लाइन शिफ्ट होने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 25 फरवरी तक ये काम किया जाएगा, 23 फरवरी से शिफ्टिंग कार्य की शुरूआत होनी थी. इसलिए इस लाइन की पेयजल सप्लाई बंद कर दी जाएगी. दो दिन तक इस लाइन से जुड़े सेक्टर में कॉलोनी के हजारों परिवारों को पेयजल सप्लाई नहीं मिल सकेगी. सप्लाई 23 फरवरी सुबह 8 बजे से 25 फरवरी सुबह 8 बजे तक बंद रहेगी. बता दें कि रेनीवेल की लाइन 900 एमएम की है.
सेक्टर-2 के सामने होगी शिफ्टिंग:फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीए रेनीवेल की 900 एमएम की पाइप लाइन नंबर-2 सेक्टर-2 बल्लभगढ़ के सामने से शिफ्ट किया जाएगा. एफएमडी अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह अपने जरूरत के हिसाब से 2 दिन का पानी पहले ही स्टोर कर लें. फरीदाबाद बाईपास से पानी की लाइन शिफ्ट होने के चलते दो दिन पानी बंद रहेगा.
बताया जा रहा है कि पूरी तरीके से बंद एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंट्रक्शन कंपनी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच तालमेल ना होने की वजह से सीवर व पेयजल लाइन सड़क के नीचे दब गई है. लोगों का कहना है कि उसमें लाइन को दुरुस्त भी नहीं किया जा सकता. वहीं जब परिवहन मंत्री को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने समाधान के लिए कहा है.