फरीदाबाद में पीने के पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. साफ पेयजल की मांग को लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा निगम कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या जस की तस है. इस बीच फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि उनकी टीम ने चार महीनों में अलग-अलग जगह से पानी के 75 सैंपल लिए थे. जिसकी रिपोर्ट आ गई है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 75 में से 63 पानी के सैंपल नेगेटिव हैं. यानी ये पानी पीने के योग्य नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अप्रैल 2023 से जुलाई 2023 तक ये सैंपल कलेक्ट किए थे. इसमें से मात्र 12 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गौरतलब है कि जिले में नगर निगम द्वारा बूस्टर एवं ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति घरों तक की जा जाती है. ये पानी वैसे तो पीने के लिए सप्लाई किया जाता है. वास्तव में ये पानी पीने योग्य नहीं है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के कई जगह से ये सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें गांव करौली, ऊंचा गांव, एनआईटी, गांव संझापुर, तिलपत, ददसिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तिगांव शनि मंदिर, रामनगर, गांधी कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, सिरोही, धौज, अशोका एनक्लेव में पीने योग्य पानी बिल्कुल भी नहीं है. उन इलाके के सैंपल फेल आए हैं. वहीं बल्लभगढ़ बाईपास रोड, फावड़ा सिंह चौक, रेलवे स्टेशन, सेक्टर 3 स्थित बूस्टर पंप और ट्यूबवेल, सेक्टर 2-3, सेक्टर 16ए, गोछि गांव में पानी पीने योग्य है. यानी ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि लगभग सेक्टर एरिया का ही पानी पीने योग्य है.