फरीदाबाद: यातायात सुचारू बनी रहे इसको लेकर इनदिनों फरीदाबाद पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रोड सेफ्टी को देखते हुए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को डीसीपी ट्रैफिक के दिशा निर्देशों पर यातायात पुलिस टीम ने रॉन्ग साइड, ड्रिंक एंड ड्राइव व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया. इस दौरान पुलिस ने चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन करने की सलाह दी है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने करीब 1200 वाहनों की चेकिंग की. जिसमें ड्रिंक एंड ड्राइव के 20 चालान 38 वाहन को इंपाउंड किया गया है.
वहीं, 22 वाहन चालकों की आर.सी. ब्लॉक की गई है. आगे भी लगातार फरीदाबाद पुलिस यातायात नियमों को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाती रहेगी. फरीदाबाद पुलिस लोगों से यातायात नियम पालन करने का आग्रह करती है. यातायात नियम पालन न करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिनका पोस्टल चालान अपने आप ही घर पर पहुंच जाता है. इसलिए वाहन चलाते समय रोड पर यातायात नियमों का पालन अवश्य करें.