फरीदाबाद:फरीदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक स्कूटर मालिक को अपने स्कूटर को छुड़ाने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. पुलिस न तो जब्त स्कूटर दे रही है और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज कर रही है. परेशान स्कूटर मालिक का आरोप है कि उसने मैकेनिक को स्कूटर ठीक करने के लिए दिया था. मैकेनिक उसे कई दिनों से टाल रहा था, जब वह उसके पास पहुंचा तो उसे पूरे मामले के बारे में पता चला. दरअसल, मैकेनिक 14 अप्रैल को शराब पीकर स्कूटर चलाते पकड़ा गया. पुलिस ने इस पर स्कूटर जब्त कर 20 हजार का चालान कर दिया. जबकि इस पुराने स्कूटर की मार्केट वैल्यू ही इतनी नहीं है, ऐसे में स्कूटर मालिक परेशान है.
स्कूटर मालिक कुबेर पिछले कई दिनों से कोर्ट और पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है, उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें और क्या ना करें. दरअसल करीब एक महीने पहले कुबेर ने अशोका स्थित सलीम मोटर मैकेनिक को अपनी 2013 मॉडल का स्कूटर ठीक करने के लिए दिया था. कुबेर ने सलीम को इसके लिए 10 हजार रुपये भी दिए थे. इस दौरान कुबेर लगातार सलीम से फोन पर बात करता रहा और अपनी स्कूटर का अपडेट लेता रहा.
मैकेनिक सलीम उसे बार-बार कहता रहा कि अभी स्कूटर ठीक नहीं हुआ है, जब होगा तो वह खुद उसे बुलाकर दे देगा. इसी बीच कुबेर के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसको पढ़कर उसके होश उड़ गए. वह मैसेज था फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस का, जिसमें कुबेर के स्कूटर का 20 हजार रुपये का चालान काट दिया था. जब कुबेर को इस बात की जानकारी लगी तो वह मैकेनिक सलीम के पास पहुंचा.