हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Stray Dogs Attack in Faridabad: आवारा कुत्तों का परिवार की 'खुशी' पर हमला, बुरी तरह जख्मी 3 साल की मासूम दिल्ली रेफर - Stray Dogs Attack in Faridabad

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने 3 साल की मासूम (Dogs Attacked on 3 year old girl in Ballabhgarh) को बुरी तरह जख्मी कर दिया. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है उसे प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है.

Dogs Attacked on 3 year old girl in Ballabhgarh
आवारा कुत्तों का परिवार की 'खुशी' पर हमला

By

Published : Mar 20, 2023, 3:26 PM IST

फरीदाबाद:फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां 3 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी की घटना में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल फरीदाबाद ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. लोगों का आरोप है कि यह पहली घटना नहीं है. फरीदाबाद में आवारा कुत्ते कई बार बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर चुके हैं. इसके बावजूद इन्हें पकड़ने को लेकर स्थानीय प्रशासन गंभीर नहीं है.

जानकारी के अनुसार फरीदाबाद जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे बन रहे हैं. ताजा मामला जिले के बल्लभगढ़ कस्बे की राजीव कॉलोनी में सामने आया है. यहां रविवार रात को घर के बाहर खेल रही 3 वर्ष की बच्ची पर कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्ची के ​चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी और परिजन बाहर आए और किसी तरह कुत्तों से बच्ची को छुड़ाया.

पढ़ें:रेवाड़ी के स्कूल में शराब पार्टी, छुट्टी के दिन चौकीदार ने साथियों संग छलकाये जाम, वीडियो वायरल

हालांकि तब तक कुत्तों ने बच्ची के शरीर को कई जगहों पर काट दिया, जिससे उसके शरीर पर कई जगह घाव हो गए थे. बच्ची की उम्र 3 साल है और इसका नाम खुशी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में आवारा कुत्तों के कारण बच्चों का घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. शहर की गलियों में आवारा कुत्तों का जमावड़ा हो रहा है.

पढ़ें:भिवानी में पुलिस का प्रो एक्टिव अभियान, जिले की सीमाएं सील कर की जा रही वाहनों की सघन जांच

जिले में बढ़ती घटनाओं के बावजूद स्थानीय प्रशासन के पास आवारा कुत्तों पर कार्रवाई को लेकर कोई एक्शन प्लान तैयार नहीं है. फरीदाबाद में ही नहीं अंबाला और करनाल में आवारा कुत्तों के हमला करने के मामले सामने आ चुके हैं. यहां भी कुत्तों के काटने की कई घटनाएं सामने आने के बावजूद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details