फरीदाबाद: 3 नवंबर से 10 नवंबर तक अरावली की वादियों में बसा सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले के प्रांगण में दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली मेला होने जा रहा है. हर साल यहां पर फरवरी महीने में अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के कलाकार शामिल होते हैं. उसके बाद मेला ग्राउंड खाली रहता है. यही वजह है कि इस ग्राउंड में अब दिवाली मेले का भी आयोजन किया जा रहा है.
मेले में लगाए जाएंगे 300 स्टॉल: दिवाली मेले की बात करें तो मेले को पूरी तरह दीपों से सजाया जाएगा इसके अलावा मेले में छोटे बच्चों के लिए झूले का भी प्रबंध किया गया है. वहीं, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आप लुत्फ उठा सकेंगे. मेले के दौरान हरियाणा टूरिज्म द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. मेले को खास बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है. इस मेले में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे. इस मेले में देश भर के कलाकार अपना हुनर दिखा पाएंगे. इसके अलावा इस मेले में आतिशबाजी भी होगी, लेकिन ग्रीन पटाखे का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि इस मेले को पूरी तरह से दिवाली की थीम के तहत किया जा रहा है.
3 से 10 नवंबर तक चलेगा दिवाली मेला: पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर पहचान दिला चुका सूरजकुंड मेला परिसर में इस बार पहली दिवाली मेला लगने जा रहा है. मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. यह मेला 3 नवंबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा. मेले की तैयारी को लेकर उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की है. उन्होंने कहा कि मेले का स्वरूप अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले से छोटा रहने वाला है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में उत्साह नजर आ रहा है.