फरीदाबाद: दीवाली 2022 (Diwali 2022) को लेकर इस बार लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. लोग बाजारों में सामान खरीदने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं. लेकिन वहीं जाम की समस्या भी बेइंतहां है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई (illegal encroachment on road) है. वहीं फरीदाबाद की बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
दुकानदारों का कहना है कि दो साल से कोरोना की वजह से सभी का त्योहार फीका रहा. ऐसे में दुकान में पूरा माल डिस्प्ले करने की जगह ना होने की वजह से उन्होंने कुछ आइटम बाहर जरूर लगाए हैं, लेकिन वे नहीं चाहते कि बाजार में जाम हो. उन्होंने कहा कि जाम लगने से उनकी दुकानदारी पर भी फर्क पड़ता है. फरीदाबाद की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण है. दुकानदारों का कहना है कि जाम लगने से उनकी बिक्री बहुत ज्यादा प्रभावित (Illegal encroachment on Faridabad road) होती है.