फरीदाबाद: नेशनल हाइवे पर 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहे गदपुरी टोल प्लाजा (Gadpuri toll plaza in Prithla Faridabad) को लेकर बीजेपी के दो नेता आमने-सामने हैं. एक तरफ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस टोल प्लाजा को एनएचएआई के नियमों का हवाला देते हुए जायज ठहराया है, तो वहीं पृथला विधानसभा के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता टेकचंद शर्मा ने टोल प्लाजा को लेकर मोर्चा (Controversy over Gadpuri toll plaza) खोल दिया है.
नेशनल हाईवे नंबर19 पर पृथला के गांव गदपुरी के पास 15 अप्रैल से 6 लाइन का टोल (National Highway No. 19 Gadpuri Toll) शुरू होने जा रहा है. इस टोल के विरोध को लेकर पृथला से पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के कार्यालय पर सैकड़ों लोगों की एक बैठक की गई. बैठक में फैसला किया गया कि टोल को यहां पर शुरू नहीं होने दिया जाएगा, क्योंकि इससे सैकड़ों लोगों को आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ेगा.
गदपुरी टोल प्लाजा को लेकर आमने-सामने हुए बीजेपी नेता क्योंकि पलवल और मेवात से रोजाना हजारों वाहन और नौकरीपेशा लोग अपने वाहनों से फरीदाबाद और दिल्ली के लिए जाते हैं. ऐसे में इस टोल के शुरू हो जाने से उनको आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ेगा. कंपनी ने अपने फायदे को देखते हुए नियमों को ताक पर रखकर यहां पर टोल लगाया है. इससे पहले पलवल के गांव मितरोल के पास ये टोल चल रहा. पूर्व विधायक के कार्यालय पर हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि आगामी 14 तारीख को टोल पर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें केवल पृथला विधानसभा के लोग ही नहीं बल्कि जिला के दूसरे हिस्से से भी आकर लोग भाग लेंगे. इस बैठक में फैसला लिया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के हिसाब से 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही टोल प्लाजा लगाया जा सकता है, लेकिन बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से इस टोल की दूरी लगभग 50 किलोमीटर से भी कम है. कंपनी सिर्फ अपने फायदे के लिए यहां पर टोल लगा रही है. उधर केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस टोल को पूरी तरह से सही ठहराया है. उनका कहना है कि नियमों के हिसाब से टोल लगाया जा रहा है. लोगों से कोई भी ज्यादा टोल नहीं वसूल सकता.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP