हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज ने की विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक - डॉक्टर वीके बंसल बैठक न्यूज

डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. वीके बंसल ने निर्देश दिए कि अनेक रोगी ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन वह कोरोना के कैरियर हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए टेस्टिंग में तेजी लाने की आवश्यकता है.

director health services haryana held a meeting with department officials
डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज ने की विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Nov 19, 2020, 3:14 PM IST

फरीदाबाद:गुरुवार को डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. वीके बंसल ने फरीदाबाद के सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

फरीदाबाद के सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचे डॉ. वीके बंसल ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है. उसी के मद्देनजर फरीदाबाद में भी यह संख्या ना बढ़ सके इसे लेकर आज या बैठक की है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. जिससे समय से कोरोना के रोगियों का पता चल सके.

डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज वीके बंसल ने दी बैठक के बारे में जानकारी, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि अनेक रोगी ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन वह कोरोना के कैरियर हैं. ऐसे लोगों की पहचान के लिए टेस्टिंग में तेजी लाने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह 2 गज की दूरी और मास्क अवश्य पहनें जिससे इस महामारी से बचा जा सके.

फरीदाबाद में इन दिनों कोरोना पेशेंट्स की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए आवश्यक है लोगों की जागरूकता. लोग इस महामारी से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें तो इस बीमारी से आसानी से जंग जीती जा सकती है.

ये भी पढ़ें-स्कूलों में पैर पसार रहा है कोरोना, फरीदाबाद में मिले 7 छात्र और 6 अध्यापक कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details