हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हरियाणा जेल के महानिदेशक,कहा- जेलों में जल्द लगेंगे 4G जैमर - surajkundmela

आज सूरजकुंड मेले में पहुंचे हरियाणा जेल के महानिदेशक और कहा की जेलों में जल्द लगेंगे 4G जैमर ताकि जेल में मोबाइल यूज करने पर लगाम लगाइ जा सके.

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हरियाणा जेल के महानिदेशक

By

Published : Feb 11, 2019, 4:44 PM IST

फरीदाबाद: जेल के महानिदेशक सेल्वाराज ने कहा है कि जल्द ही अब सभी जिलों में 4G जैमर लगाए जाएंगे ताकि जेलों में आए दिन मोबाइल मिलने के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अलावा जल्द ही करनाल और फरीदाबाद की ओपन जेल भी बन कर तैयार हो जाऐगी जिसमें कैदी जेल के बाहर भी काम कर सकेंगे. के सेल्वाराज 33 वें सूरजकुंड मेले में घूमने के लिए आए हुए थे. उन्होंने हरियाणा कारागार की स्टॉल नंबर 919 का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद जेल के अधिकारी दीपक शर्मा व अनिल कुमार भी मौजूद रहे.

जेल महानिदेशक, के सेल्वाराज ने बताया कि

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हरियाणा जेल के महानिदेशक
हर बार की तरह इस बार भी मेले में हरियाणा कारागार का स्टॉल लगाया गया है. जहां पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने अनुमति दे रखी है,जिसके तहत करनाल और फरीदाबाद में दो ओपन जेल तैयार की जा रही है. जेल में कैदियों के रहने के लिए बिल्डिंग बनाई जा रही है जो तैयार हो रही है और 2 से 3 माह में शुरू कर दी जाएगी. जिसमें अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रखा जाएगा जो बाहर जाकर काम कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके पास 3G जैमर का अप्रूवल था लेकिन अब 4G जैमर का भी अप्रूवल आ गया है और जल्द ही 4G जैमर परचेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details