हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला बोले- कुलदीप, हुड्डा पर छापे बदले की भावना, कल हम पर भी हो सकती है कार्रवाई - faridabad

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला का कहना है कि बदले की भावना से बीजेपी भविष्य में उन पर भी ऐसी कार्रवाई करवा सकती है.

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला

By

Published : Jul 26, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 5:33 PM IST

फरीदाबादःजेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस नेता कुल्दीप बिश्नोई पर हुई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में बीजेपी ने द्वेष की भावना से ये कायरतापूर्ण कार्रवाई करवाई है.

फरीदाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिग्विजय चौटाला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी द्वेष की भावना से कुलदीप बिश्नोई और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा पर कार्रवाई करवा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे में तो भविष्य में उनके साथ भी ऐसा हो सकता है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला

'नहीं है अभय चौटाला के सर्टिफिकेट की जरूरत'
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए दिग्वजय ने कहा कि मुझे अभय सिंह चौटाला से सर्टिफिकेट लेकर राजनीति करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इनेलो का सिर्फ़ एक मकसद है कि किस तरह से जेजेपी को कमजोर किया जाए.

Last Updated : Jul 26, 2019, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details