फरीदाबाद: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन (Festival Of Rakshabandhan) देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार भी इंटरनेट की मदद से भारत की सीमाओं से बाहर निकलकर विश्वभर में भाई-बहनों के दिल में अपनी जगह बना रहा है. डिजिटल होते भारत में अब ये त्योहार भी डिजिटल हो रहा है. फरीदाबाद के राखी निर्माताओं ने तकनीकी और डिजिटल को मिलाकर इस तरह की राखी तैयार की है कि जिससे रक्षाबंधन पूरी तरह से डिजिटल (Digital Rakshabandhan) होने का अहसास देगा.
जिस तरह डिजिटल उपकरणों के जरिए हम किसी के दूर होने पर भी उसके होने का एहसास अपने पास कर सकते हैं. ठीक उसी तरह से इन राखियों (Digital Rakhi) से भी भाई बहन के प्यार का अहसास किया जा सकता है. इस राखी की खासियत ये है कि इसपर क्यूआर कोड (QR Code On Rakhi) दिया गया है. जैसे ही भाई कलाई पर बांधने के बाद इस क्यूआर कोड को फोन से स्कैन करेगा. उस वक्त भाई बहन के प्यार से जुड़े गीतों की वीडियो और ऑडियो भाई सुन या देख सकेगा.
'बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है', 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' जैसे गीतों के बोल भाई को बहन के प्यार का एहसास कराएंगे. राखी निर्माताओं का मानना है कि इससे उन भाइयों को अपनी बहन की कमी महसूस नहीं होगी जिनकी बहनें उनको राखी बांधने के लिए दूरदराज से चलकर उनके पास नहीं आ सकती.