फरीदाबाद नगर निगम चुनाव पर देवेंद्र बबली की प्रतिक्रिया, जानें ई टेंडरिंग पर क्या बोले पंचायत मंत्री फरीदाबाद: राजहंस होटल फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी विधायकों को लंच पर बुलाया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तमाम विधायकों के साथ लंच पर प्री-बजट को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से उनकी राय भी पूछी, ताकि बजट के बेहतर किया जा सके. इस दौरान कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार है.
ऐसे में प्री-बजट के चर्चा को लेकर तमाम विधायकों के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि इस बार का हरियाणा बजट 2023 लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. जैसे केंद्र सरकार का बजट आया, वैसे ही जनता के हित में प्रदेश सरकार का भी बजट आएगा. बजट को लेकर हमारी पूरी कोशिश है कि जो गरीब तबका लास्ट पंक्ति में बैठा है, उसके लिए भी कुछ ना कुछ जरूर हो.
उन्होंने कहा कि बजट में तमाम वर्गों को ध्यान रखने की कोशिश की गई है. चाहे वो छात्र हो, गृहणी हो, बिजनेसमैन हो या फिर सरकारी कर्मचारी. तमाम लोगों को ध्यान रखते हुए ये बजट तैयार किया गया है. देवेंद्र बबली गठबंधन की सरकार की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि इस बार हम गांवों को आधुनिक जिम देने जा रहे हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर हमने ध्यान दिया है. हर गांव में हर पंचायत में विकास की बयार बह रही है.
ये भी पढ़ें- जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला की अपनी गठबंधन सरकार को नसीहत, कहा- सरपंचों से बात कर समाधान निकाले सरकार
इस वजह से हमें पूर्ण विश्वास है कि हर तबके के लोगों को ये बजट रास आएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद वित्त मंत्री हैं और वो भली-भांति जानते हैं कि किस वर्ग को क्या सुविधा मिलनी चाहिए. फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के सवाल पर देवेंद्र बबली ने कहा कि हम गठबंधन पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव को लेकर उनकी तैयारी जारी है.