हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Faridabad Flood: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने ट्रैक्टर पर पहुंचे डिप्टी सीएम, कहा- करीब ढाई लाख एकड़ फसल जलमग्न - डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 13 जिले बाढ़ से प्रभावित है. (Faridabad manjhaavalee flood update)

Faridabad manjhaavalee flood update
फरीदाबाद में यमुना का जलस्तर

By

Published : Jul 15, 2023, 9:22 PM IST

फरीदाबाद: यमुना के बढ़ते जलस्तर के बीच शनिवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने खुद ट्रैक्टर चलाकर मंझावली इलाके में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद और पलवल में यमुना का जलस्तर बढ़ा है. उन्होंने कहा की 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जिनमें फरीदाबाद के 6 गांव और पलवल के 10 गांव भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:flood in Haryana: हरियाणा ने केंद्र से मांगी परमानेंट एनडीआरएफ बटालियन, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लिखा पत्र

डिप्टी सीएम ने कहा कि लगभग ढाई लाख एकड़ फसल पानी के अंदर है. उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में 24 लोगों की जान गई है. जिन्हें ₹4 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी की धारा को कोई नहीं बदल सकता. इस आपदा के मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े होना चाहिए. हमारी जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर वो राजनीति करना चाहे तो कह सकते है कि पलवल और फरीदाबाद को डुबाने का काम दिल्ली ने किया है. उन्होंने कहा कि 1978 के यमुना का जलस्तर कितना बढ़ा है. यह प्राकृतिक आपदा है और इसमें सबको मिलकर मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक नई पॉलिसी बनाई है जिसके तहत लोगों के घर, पशु, फसलों का नुकसान होने पर उन्हें उसकी गाइडलाइन के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा.

इस मामले में जब मंझावली के बाढ़ पीड़ित लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आने की सूचना ही नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया की डिप्टी सीएम बाढ़ प्रभावित इलाके में आए और दौरा करने के बाद उनसे बिना मिले ही वापस लौट गए. वहीं, बाढ़ पीड़ित लोगों के मुताबिक अचानक से 2 दिन पहले उनके घरों में 3:00 बजे रात पानी आया और वह लोग अपनी जान बचाकर भागे. इस पानी के चलते उनके कई मकान पानी में समा गए.

ये भी पढ़ें:दिल्ली CM केजरीवाल के बयान पर बोले दुष्यंत चौटाला, आरोप लगाने का नहीं मिलकर त्रासदी से निपटने का है समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details