फरीदाबाद: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कर्नाटक की जीत से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का भी आत्मविश्वास बढ़ गया है. हरियाणा में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. इसलिए हरियाणा में भी कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है. इसी को देखते हुए अब कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरीक से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ विधानसभा से पूर्व में कांग्रेस सरकार में संसदीय सचिव रही कुमारी शारदा राठौर ने सिर पर गैस सिलेंडर लेकर पैदल मार्च निकाला. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हुए कांग्रेस के इस प्रदर्शन में समर्थकों के हाथों में थाली और चम्मच थे. इस मौके पर कुमारी शारदा राठौर ने बीजेपी पर महंगाई और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब झूठ बोलकर, जातिवाद और भ्रष्टाचार फैला कर राजनीति करने वाली बीजेपी सरकार का कर्नाटक की तरह हरियाणा और केंद्र से भी सफाया होगा.