हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीमा विवाद के बाद फरीदाबाद में चीनी कंपनी के ठेके पर मडराया संकट - Faridabad chines Company Boycott

फरीदाबाद के निगम उपमहापौर ने चीनी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्होंने फरीदाबाद में कुड़ा उठाने वाली कंपनी इको ग्रीन का ठेका रद्द करने की अपील की है.

Demand for cancellation of contract of Chinese company Ecogreen in Faridabad
Demand for cancellation of contract of Chinese company Ecogreen in Faridabad

By

Published : Jun 19, 2020, 5:31 PM IST

फरीदाबाद: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर बहस शुरू है. भारत चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे भारत में चीनी सामान का बहिष्कार जारी है. फरीदाबाद निगम पार्षद ने चीनी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई है.

फरीदाबाद नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए नगर निगम में कचरा उठाने का काम करने वाली चीन की कंपनी इको ग्रीन का ठेका रद्द करने का सुझाव दिया है.

चीनी कंपनी इको ग्नीन के ठेके पर मडराया संकट.

मनमोहर गर्ग ने बताया कि भारत चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और लोगों की भावनाओं को देखते हुए ये ठेका रद्द कर देना चाहिए. राज्य सरकार ने चीन की इको ग्रीन कंपनी को 2017 के दिसंबर महीने में घर घर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया था. फरीदाबाद से पहले ये कंपनी गुरुग्राम में भी कूड़ा उठाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर : मध्य प्रदेश में बदल गई है मंदिर में दर्शन पूजन की व्यवस्था

निगम से शर्तों के साथ इको ग्रीन कंपनी से तय किया गया था कि कूड़ा उठाने की एवज में वो घर-घर से रुपये खुद वसूल करेगी. साल 2017 से लेकर ये चीनी कंपनी यहां पर घर-घर से कूड़ा उठाने का काम कर रही है. उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने अपने पत्र में लिखा है कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए इनका ठेका रद्द कर देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details