फरीदाबाद: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान की कार्रवाई पर क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी योगिंदर की टीम ने एक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिजवान मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेसलन गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद के पल्ला सरस्वती कॉलोनी में रहता है.
आरोपी पल्ला में स्थित डिलीवरी कंपनी में पिछले कई सालों से कार्यरत है. पुलिस के खुलासे में पता चला है कि आरोपी ने डिलीवरी कंपनी में आए तीन लैपटॉप के आर्डर को डिलीवर करने के बजाय चोरी कर अपने पास ही रख लिया. कंपनी मैनेजर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में थाना सराय ख्वाजा में मुकदमा दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी. क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को थाना पल्ला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.