फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद मेंदिल्ली वडोदरा मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Vadodara Mumbai Expressway) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान बंद हुये दो रास्ते खोल दिये गये हैं जिससे लोगों को राहत मिली है. साहूपुरा चौक व मलेरना के लिए बनाए जा रहे अंडरपास के बीच का हिस्सा ट्रैफिक के लिए खोल दिया (Sahupur malerana underpass Faridabad) गया है. इससे कई गांवों के लोगों को बल्लभगढ़ तक आने-जाने में सुविधा होगी. एक्सप्रेसवे निर्माण के कारण यह दोनों बंद कर दिए गए थे।
साहूपुरा चौक व मलेरना गांव के लिए बनाए जा रहे अंडर पास के कारण ये रास्ते बंद थे. बाईपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक (Delhi Mumbai Expressway Link Road) रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है. सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं. सेक्टर 62 के पास साहूपुरा चौक पर भी अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण के दौरान इस चौक को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था.
चौक के बंद होने से बल्लभगढ़ की तरफ आने जाने वाले ट्रैफिक को मलेरना रेलवे ओवरब्रिज (Malerna Railway Overbridge) के पास से लंबा चक्कर लगाकर यू टर्न लेना पड़ रहा था. अब अंडरपास के बीच के हिस्से में पिलर बनाने व गार्डर रखने का काम हो चुका है. नीचे के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोलने से लोगों को सहूलियत हुई है. वाहन चालकों का कहना है कि अंडरपास के खुलने से शहर आने जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है.
बता दें कि इस अंडरपास से काफी फायदा लोगों को मिलेगा. अंडरपास के बनने से 25-30 गांव के लोगों को सुविधा मिली है. अंडरपास के बनने से अब वाहन चालकों को 1 किलोमीटर नहीं चलना पड़ेगा. इसके बनने से दुर्घटना भी नहीं होंगी.