डिफेन्स और एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं- डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी - Missile
फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत सरकार के डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी आईएएस डॉ. अजय कुमार ने शिरकत की.
फरीदाबाद: डिफेन्स के क्षेत्र में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज की ओर से बड़ा योगदान दिया जा रहा है. वहीं फरीदाबाद में बुलेट प्रूफ जैकेट, मिसाइल और टैंक के पार्ट्स के अलावा बख्तरबंद गाड़ियां और वीआईपी बुलेट प्रूफ गाड़ियां तक बनाई जा रही है.
डिफेन्स के क्षेत्र में नई सम्भावनाओं को देखते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिशन की ओर से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारत सरकार के डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी आईएएस डॉ. अजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उद्योगपत्तियों के साथ डिफेन्स प्रोडक्शन को लेकर चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारत सरकार ने कई कदम उठाए है और डिफेन्स इन्वेस्टर सेल बनाया गया है. जहां से इंडस्ट्री को मदद की जाती है. साथ ही साथ एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए भी कदम उठाए गए है. उनका कहना है कि इस साल डिफेन्स एयरोस्पेस सेक्टर में 70 हजार करोड़ का उत्पादन हुआ है और एक्सपोर्ट में भी बढ़ौतरी हुई है.