हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

डिफेन्स और एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं- डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी - Missile

फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारत सरकार के डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी आईएएस डॉ. अजय कुमार ने शिरकत की.

defense production secretary came in faridabad

By

Published : Feb 9, 2019, 9:27 PM IST

फरीदाबाद: डिफेन्स के क्षेत्र में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज की ओर से बड़ा योगदान दिया जा रहा है. वहीं फरीदाबाद में बुलेट प्रूफ जैकेट, मिसाइल और टैंक के पार्ट्स के अलावा बख्तरबंद गाड़ियां और वीआईपी बुलेट प्रूफ गाड़ियां तक बनाई जा रही है.
डिफेन्स के क्षेत्र में नई सम्भावनाओं को देखते हुए फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिशन की ओर से एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भारत सरकार के डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी आईएएस डॉ. अजय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उद्योगपत्तियों के साथ डिफेन्स प्रोडक्शन को लेकर चर्चा की गई.

कार्यक्रम के दौरान की तस्वीर

पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारत सरकार के डिफेन्स प्रोडक्शन सेक्रेटरी आइएएस डॉ. अजय कुमार ने कहा की आज डिफेन्स और एयरोस्पेस सेक्टर में बड़ी संभावनाएं हैं, जिन्हें सार्थक करने में इंडस्ट्रीज का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिशन हमारी बड़ी महत्वपूर्ण क्लस्टर है जो डिफेन्स और एयरोस्पेस में बड़ा रोल अदा कर सकती है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारत सरकार ने कई कदम उठाए है और डिफेन्स इन्वेस्टर सेल बनाया गया है. जहां से इंडस्ट्री को मदद की जाती है. साथ ही साथ एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिए भी कदम उठाए गए है. उनका कहना है कि इस साल डिफेन्स एयरोस्पेस सेक्टर में 70 हजार करोड़ का उत्पादन हुआ है और एक्सपोर्ट में भी बढ़ौतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details