फरीदाबाद: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) का पहला चरण खत्म हो चुका है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा फरीदाबाद से होती हुई दिल्ली पहुंची. इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा बहुत पॉजिटिव रही. इस यात्रा के दौरान लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद घरों से निकलकर न्यू सोहना फरीदाबाद से आए.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का स्वागत इस बात का प्रतीक है कि लोगों के मन में अब बदलाव की भावना आ चुकी है. दीपेंद्र (deepender hooda on bharat jodo yatra) ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सिर्फ लोगों को तोड़ने का काम किया है और हम लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नीतियों से लोग त्रस्त हो चुके हैं और यही वजह है कि अब राहुल गांधी के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ा है.