फरीदाबाद: जिले में लगातार हो रही हत्याओं से लोगों में दहशत का माहौल है. अब ताजा मामला फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी से सामने आया है जहां शुक्रवार को खंडहरों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव (murder in faridabad) मिला है. पहली दृष्टि में व्यक्ति की सिर कुचल कर हत्या करने की बात सामने आई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और पहचान के लिए रखवा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
बता दें कि, फरीदाबाद की प्रेस कॉलोनी में गवर्मेंट प्रेस में काम करने वाले लोगों के लिए मकान बनवाये थे जो अब खंडहर हो चुके हैं. जिसमें अवैध तरीके से कुछ लोग रह रहे हैं. यहीं देर रात एक युवक का सिर कुचल कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की जानकारी सुबह लोगों को चली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे एसीपी दलबीर की मानें तो प्रथम दृष्टि से युवक नशे का आदि लगता है. जिसका सिर कुचल कर हत्या की गई है. फिलहाल हत्या के ऐंगल से मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बीच सड़क भाई ने भाई की फरसे से काटकर की हत्या, CCTV आया सामने