फरीदाबाद: सराय टोल टैक्स के सामने गुरुकुल रेलवे फाटक पर शनिवार सुबह 8 बजे कूड़े के ढेर में एक युवक का शव पड़ा मिला. रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब शव को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कूड़े के ढेर में मिले शव के हाथ-पैर बांधे गए थे और मुंह में कपड़ा डालकर उसे वहां फेंका (Dead body found in a garbage dump) गया था.
शव के चेहरे पर भी चोट के काफी निशान थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कूड़े के ढेर में मिले शव के बारे में उन्हें लोगों से सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि शव को देखकर ऐसा लगता है कि व्यक्ति की हत्या की गई हो. क्योंकि शव के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा डालकर उसे वहां फेंका गया था. उन्होंने बताया कि शव के चेहरे को पत्थर या किसी अन्य हथियार से खराब किया गया है.