हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: कोरोना बचाव जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी - faridabad news

फरीदाबाद में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने कोरोना बचाव जागरूकता रथ शुरू की है. जागरूकता रथ की सहायता से लोगों को कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी दी जाएगी.

corona awareness campaign faridabad
उपायुक्त ने दिखाई कोरोना बचाव जागरूकता रथ को हरी झंडी

By

Published : Jul 1, 2020, 10:32 PM IST

फरीदाबाद:जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिसका मुख्य कारण लोगों में कोरोना को लेकर जानकारी का अभाव और बचाव के नियमों का उल्लंघन करना है. इसी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने कोरोना बचाव जागरूकता रथ शुरू की है. जागरूकता रथ को कैंप कार्यालय से जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रथ को रवाना करते हुए यशपाल यादव ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में, जहां पर लोग आज भी नियमों की अवहेलना कर रहे हैं वहां पर जा कर ये रथ बच्चों, दुकानदारों व ग्राहकों को नियमों का पालन करने की जानकारी देंगे. जिससे फरीदाबाद कोरोना वायरस मुक्त जिला बन सके.

फरीदाबाद में उपायुक्त ने दिखाई कोरोना बचाव जागरूकता रथ को हरी झंडी.

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ को शुरू किया गया है. जिसके साथ रेड क्रास के वालिंटियर्स लोगों को कोराना के प्रति जागरूक करेंगे.

ये भी पढ़ें: सुरक्षा इंतजामों के साथ गुरुग्राम में खुले नेल आर्ट सैलून

बता दें कि, फरीदाबाद में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक कोरोना के 3733 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 2401 लोग रिकवर होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 77 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा दिए हैं. जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1255 हो गई है. जिले में कोरोना के बेकाबू होते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना बचाव के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details