फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में सोमवार शाम को एक दुकान में गैस सिलेंडर फटने से एक दुकानदार और एक बुजुर्ग के अलावा 5 बच्चे भी झुलस गए. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद गंभीर रूप से पांच घायलों को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:Murder Case in Faridabad: प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने बिहार से दबोचा
बल्लभगढ़ में दुकान में फटा सिलेंडर:जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ की चावला कॉलनी की एक दुकान में सिलेंडर फटने से दुकानदार के भाई और एक बुजुर्ग के अलावा 5 से 10 वर्ष के 5 बच्चे भी झुलस गए. दुकान में अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर भरने का काम चर रहा था. वहीं, अस्पताल में भर्ती दुकानदार के घायल भाई ने बताया कि दुकान उसके भाई की है और वह गांव गया हुआ है. ऐसे में वह दुकान पर बैठा था. उसने माना कि यहां बड़े सिलेंडर से छोटा सिलेंडर भी भरा जाता है जिसके चलते यह हादसा हुआ है. हैरानी की बात यह है कि इन पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है.