हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश, 11 आरोपी गिरफ्तार, बैंक कर्मचारी बन करते थे ठगी - हरियाणा में साइबर ठग गिरोह

हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश (cyber thug gang busted in faridabad) किया है. साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, तेलंगाना और हरियाणा में ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

cyber thug gang busted in faridabad
cyber thug gang busted in faridabad

By

Published : Oct 6, 2022, 4:24 PM IST

फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद पुलिस ने साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार (cyber thug gang busted in faridabad) किया. ये आरोपी क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल, खालिद, देवेंद्र, जतिन, इरफान, नसीम, आसिम, अमित उर्फ सोनू, सचिन, सोनू, मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. आरोपी देवेंद्र फरीदाबाद के पल्ला का रहने वाला है और बाकी सभी अन्य आरोपी दिल्ली के निवासी हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक आरोपी देवेंद्र नोएडा में कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में थर्ड पार्टी के तहत काम करता है. जो बैंक से नया क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले ग्राहकों की जानकारी अपने साथियों को उपलब्ध करवाता था. आरोपी साहिल और खालिद दोनों देवेंद्र के पार्टनर हैं. ये तीनों मिलकर इस गिरोह को ऑपरेट करते थे. आरोपियों ने फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देकर करीब ₹39000 हड़प लिए थे. दरअसल महिला ने कोटक बैंक से अपना नया क्रेडिट कार्ड जारी करवाया था.

आरोपी देवेंद्र ने क्रेडिट कार्ड धारक की जानकारी अपने साथियों को दी. जिसके बाद आरोपियों ने महिला को कोटक बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर फोन किया और महिला को कहा कि वो बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बात कर रहे हैं. आरोपियों ने महिला से कहा कि क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए ये कॉल की गई है. महिला को लगा कि वो सच में बैंक प्रतिनिधि हैं. इसलिए महिला ने आरोपियों को अपने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी कोड, एक्सपायरी डेट और ओटीपी बता दी. जिसके बाद आरोपियों ने महिला के क्रेडिट कार्ड से ₹38996 उड़ा लिए.

पीड़ित महिला ने 20 सितंबर 2022 को इसकी शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन एनआईटी में दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. डीसीपी नीतीश कुमार अग्रवाल ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद साइबर टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो दिन में (22 सितंबर को) ही गिरोह के आठ सदस्यों को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें साहिल, खालिद, नसीम, आसिम, अमित उर्फ सोनू, सचिन, सोनू तथा मोहम्मद कैफ शामिल थे. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया.

जिसमें आरोपियों ने अपने अन्य तीन साथियों के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी जतिन, इरफान तथा देवेंद्र को भी गिरफ्तार (cyber thug arrested in faridabad) कर लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, 8 चेक बुक और 25,300 रुपए नकद बरामद किए. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सभी बहुत ही शातिर किस्म के साइबर ठग हैं. जिन्होंने पिछले 2 महीनों में देशभर के 26 राज्यों/यूटी में साइबर ठगी की 1398 वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें मुख्यत: उत्तर प्रदेश की 457, दिल्ली की 122, राजस्थान की 121, तेलंगाना की 120 वारदातें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime news : दोस्तों ने 16 साल के लड़के को पिलाई शराब, फिर मारपीट कर घर के बाहर फेंका, मौत

आरोपियों ने हरियाणा में भी 32 वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी देवेंद्र बैंक से क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा अपने साथी आरोपी जतिन को उपलब्ध करवाता था और जतिन इसे आगे मुख्य आरोपी खालिद तक पहुंचाता था. आरोपी इरफान फर्जी बैंक खाता खुलवाकर इसे नसीम को देता था. जो इसे आगे साहिल को उपलब्ध करवाता था. आरोपी अमित उर्फ सोनू, आसीम, सचिन तथा मोहम्मद कैफ कॉलिंग का काम करते थे. आरोपी सोनू धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को फर्जी बैंक खातों से निकलवाकर अपने साथियों को देता था. आरोपियों के मोबाइल फोन फर्जी बैंक खातों में पिछले 2 महीने में करीब 2 लाख रुपये का लेनदेन पाया गया है. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details