फरीदाबादःबल्लबगढ़ साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह को काबू (cyber fraud in faridabad) किया है. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो एक्सिस बैंक के कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड अपडेट करने व लिमिट बढ़ाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. कई लोगों को ये अभी तक लाखों रुपयों का चूना लगा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 मोबाइल, 112 सिम कार्ड व 38 हजार 400 रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों का नाम पवन, संदीप, अनिल, पीयूष, शाहरुख खान और मुस्कान हैं.
फरीदाबाद में साइबर ठग गिरोह को पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
बल्लबगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह को काबू किया है. पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. कई लोगों को ये अभी तक ये लाखों रुपयों का चूना लगा चुके हैं. cyber thug arrested in faridabad
आरोपी पवन, संदीप, अनिल, शाहरुख खान उत्तम नगर दिल्ली (Uttam nagar Dehli) के रहने वाले हैं तथा पीयूष बल्लभगढ़ के गोच्छी तथा मुस्कान फरीदाबाद के एनक्लेव पार्ट 2 की रहने वाली है. मुख्य आरोपी पवन उत्तम नगर में कॉल सेंटर चलाता है. फ्रॉड कॉलिंग कर फर्जी बैंक वेबसाइट के जरिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर पेमेंट गेटवे के जरिए ठगी करते थे. आरोपी ठगी के रुपयो फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे. आरोपियों ने कॉल स्पूफिंग के जरिए बैंक कस्टमर केयर के नंबर से फेक कॉल कर बल्लबगढ़ के (cyber fraud in Ballabhgarh) ऊंचा गांव के रहने वाले जितेंद्र से 58 हजार रुपये की ठगी की थी.
पीड़ित ने 21 अगस्त को साइबर थाना बल्लभगढ़ (cyber police station ballabgarh) में मुकदमा दर्ज करवाया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की थी. 24 अगस्त को पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और 6 दिन के रिमांड पर लिया था. पूछताछ में आरोपी ने अन्य आरोपियों के नाम बताये थे. इन्होंने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, तेलगाना, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश तथा कई अन्य राज्यों में कई साइबर फ्रॉड (cyber fraud in india) की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगी होने पर 1930 पर कॉल करे जानकारी दें ताकि पुलिस आरोपियों को पकड़ सके.