फरीदाबाद:साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जालसाज गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह जालसाज पूर्ण हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे किसी अन्य स्कीम में लगाने या किसी वजह से बंद हुई पॉलिसी को पुन चालू कराने और कम समय में ज्यादा पैसा दिलाने का प्रलोभन दे भोले लोगो के पैसों को हड़प लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 10 हजार रुपए कैश और 21 मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किए हैं.
डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली मोती नगर एरिया में एक कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां से लड़कियां कॉल करके लोगों की पॉलिसी से संबंधित शिकायते सुनती थी और भोले भाले लोग अपनी शिकायत के नाम पर अपनी पॉलिसी की इंफॉर्मेशन दे देते थे. इस इंफॉर्मेशन के आधार पर आरोपी लोगों को अपनी जाल में फंसा मोटा मुनाफा कमाने के लिए कन्वींस कर अन्य स्कीम में पैसा लगाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खाते में पैसा डलवा लेते थे.