हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू करनवाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार - फरीदाबाद बीमा पॉलिसी फर्जीवाड़ा गिरफ्तार

बंद पड़ी बीमा पॉलिसी को चालू करने का लालच देकर ठगी करने वाले दो जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 10 हजार रुपए कैश, 21 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया.

faridabad police arrest Cheater
faridabad police arrest Cheater

By

Published : Dec 9, 2020, 9:12 PM IST

फरीदाबाद:साइबर अपराध थाना फरीदाबाद ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जालसाज गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह जालसाज पूर्ण हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे किसी अन्य स्कीम में लगाने या किसी वजह से बंद हुई पॉलिसी को पुन चालू कराने और कम समय में ज्यादा पैसा दिलाने का प्रलोभन दे भोले लोगो के पैसों को हड़प लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 लाख 10 हजार रुपए कैश और 21 मोबाइल फोन सिम कार्ड बरामद किए हैं.

डीसीपी अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली मोती नगर एरिया में एक कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां से लड़कियां कॉल करके लोगों की पॉलिसी से संबंधित शिकायते सुनती थी और भोले भाले लोग अपनी शिकायत के नाम पर अपनी पॉलिसी की इंफॉर्मेशन दे देते थे. इस इंफॉर्मेशन के आधार पर आरोपी लोगों को अपनी जाल में फंसा मोटा मुनाफा कमाने के लिए कन्वींस कर अन्य स्कीम में पैसा लगाने के नाम पर अलग-अलग बैंक खाते में पैसा डलवा लेते थे.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ओवरलोड डंपरों को जब्त कर कटवाए चालान

टीसीपी के अनुसार पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रहने वाले दो आरोपियों इकबाल और विनोद को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 14 लाख 10 हजार रुपए कैश एवं 21 मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं. डीसीपी ने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वह लडकियों से फोन कराते थे ताकि लोग सहज ही विश्वास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details