फरीदाबाद: जिले में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में साइबर सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है. फरीदाबाद साइबर सेल की टीम ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर (cyber fraud gang accused in Faridabad) लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार से हाल ही में 98 हजार रूपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने सभी अपराधियों को धर दबोचा है.
साइबर टीम ने आरोपियों को उत्तमनगर दिल्ली, कायमगंज फर्रूखाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार (cyber fraud accused arrested Faridabad) किया है. इनमें उत्तम सिंह निवासी बिहार, तुषार निवासी राजस्थान, मोहम्मद मुबीन अली निवासी यूपी, माज अहमद निवासी यूपी शामिल हैं. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों के 4 फर्जी बैंक खातों में पिछले 6 माह में करीब 65 लाख रुपये का लेन देन हुआ है. जो कि ठगी की वारदातों को अंजाम देकर किया गया है.
ये भी पढ़ें-रोहतकः ऑनलाइन ट्रेडिंग के झांसे में आकर एक लाख 30 हजार रूपए गंवाए
आरोपियों से बरामद किए गए मोबाइल की डिटेल से पता चला कि आरोपियों ने कुल 55 वारदातों को अंजाम दिया है. जिनमें से दिल्ली/एनसीआर में 17, उत्तर प्रदेश में 15, तेलंगाना में 9, महाराष्ट्र में 3, पश्चिम बंगाल में 2, गुजरात, असम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 1-1 और हरियाणा में 5 वारदातों को अंजाम दिया है. गौरतलब है कि हरियाणा की 5 वारदातों में से फरीदाबाद का 1, जीन्द व सिरसा का 1-1 व करनाल के 2 मुकदमें शामिल हैं. वहीं साइबर थाने ने अन्य राज्यों में इन मामलों से सम्बंधित पुलिस थानों को सूचित कर दिया है.