हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Surajkund Mela in Faridabad: युवाओं की पहली पसंद बना 'हरियाणा का आपणा घर', जानिए इसकी खूबियां - Surajkund Mela in Faridabad

जिन सामानों के बारे में हम सुना करते थे आज देखकर हमें गर्व महसूस हो रहा है...यह कहना है सूरजकुंड मेले में आए युवाओं का. युवाओं ने 'हरियाणा का आपणा घर' की खूबसूरती का भी जिक्र किया. बता दें कि इन दिनों फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला चल रहा है, जहां भारी संख्या में लोग पहुंचकर मेले में लगाई गई प्रदर्शनी का लुत्फ उठा रहे हैं. (36th International Surajkund Mela in Faridabad)

Culture of Haryana
हरियाणा का सूरजकुंड मेला

By

Published : Feb 7, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 2:40 PM IST

फरीदाबाद में 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला

फरीदाबाद: 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. मेले में कई जगहों पर सेल्फी पॉइंट बनाया गया है. मेले में आप एक से बढ़कर एक कलाकारी को भी देख सकते हैं. सूरजकुंड मेले में आकर्षण का केंद्र बना 'हरियाणा का आपणा घर' में हरियाणा की संस्कृति कल्चर से जुड़े सभी तरह के सामानों को खूब पसंद किया जा रहा है. 'हरियाणा का आपणा घर' में हरियाणा की संस्कृति से जुड़े पुराने सामान का एग्जीबिशन लगा हुआ है, जिसमें मुख्य रुप से हरियाणा का पहनावा, ज्वेलरी, हाथ का कंगन यह तमाम चीजें जो दादी पहना करती थीं सभी कुछ मेले में लगा हुआ है.

हरियाणा की संस्कृति से जुड़े सभी तरह के सामान

वहीं लोंगों के घर में जब बिजली नहीं हुआ करती थी तो उस समय लोग लालटेन से अपने घर को उजाला किया करते थे. पुरानी सभ्यता के दौरान प्रयोग में लाए गए लालटेन को भी यह पर रखा गया है. इसके बाद बात की जाए तालों की तो आप देखेंगे तालों का वजन 20 से 25 किलो तक है. वह इसी तरह से हरियाणा की संस्कृति को संभालकर रखने वाले सामानों का यहां पर एग्जीबिशन लगाया गया है, जहां पर लोग जिन्होंने अपने दिनचर्या में इन चीजों का कभी प्रयोग नहीं किया वह लोग यहां पर आते हैं और इन चीजों के बारे में नजदीकी से जानते हैं.

परिधान का एग्जीबिशन लगाने वाली महिला का कहना है कि अब जमाना आधुनिक है, लेकिन पुराने जमाने में यह परिधान हमारे घर की महिलाएं पहले पहना करती थीं. इस परिधान को पहनकर वह शादी कार्यक्रम में शिरकत भी करती थीं. महिला ने बताया कि एक-एक सामान को उसने संजोकर रखा है.

यह भी पढ़ें-सूरजकुंड मेला 2023: ना सोना, ना चांदी, खूबसूरत महिलाओं की नई डिमांड बनी धान की ज्वेलरी

आजकल के युवाओं को इन परिधान के बारे में नहीं पता है. वह मेला आते हैं और बस यह जानने की कोशिश करते हैं कि उनकी दादी परदादी इसी तरह का परिधान पहला पहना करती थीं. यही वह परिधान है जिसको हर एक उत्सव में महिलाओं द्वारा पहना जाता था. इसके अलावा बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है. ऐसे सामान जोकि अब विलुप्त होते जा रहे हैं लेकिन फिर भी हमने इस धरोहर को संभाल के रखा हुआ है.

पूर्वजों की धरोंहर को संजोकर रखते किसान
वहीं सूरजकुंड मेला 2023 का केंद्र बिंदु बना 'हरियाणा का आपणा घर' में शिरकत करने आए युवाओं का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसा देखा है. इसके बारे में उन्होंने सुना तो था लेकिन देखा नहीं था. युवाओं ने बताया कि आज इसे देखकर उन्हें बहुत खुशी होती है क्योंकि यह हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है. हमारे पूर्वजों द्वारा सामानों का उपयोग किया जाता, खेती-बाड़ी से जुड़े सामान भी हमने देखा है. जिसे देखकर यह लगता है कि हमारे पूर्वज किसान किस तरह से मेहनत किया करते थे.
Last Updated : Feb 11, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details