फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने एटीएम मशीन काट कर 15,88000 रुपये निकालने के मामले में सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी सुरेन्द्र सिंह की टीम ने एक एटीएम मशीन काटकर पैसे निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोकत है. आरोपी नूंह जिले के सिकारपुर गांव का रहने वाला है. (money theft from ATM in Faridabad)
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर फरीदाबाद के सोहना रोड पर एटीएम को रात के समय काट कर 15,88000 रुपये चोरी करने की थी. आरोपी के अन्य दो साथी आशिफ और असरुफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी आसिफ से 4000 रुपये और आरोपी असरुफ से 2,10,000 रुपये बरामद किए जा चुके हैं. (Faridabad Crime Branch team arrested accused)
बता दें कि, आरोपी साकेत के साथी आशिफ और असरुफ जब पुलिस के हत्थे चढ़े उसके बाद से आरोपी साकेत लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था. इस दौरान पुलिस और क्राइम ब्रांच अपने सूत्रों से आरोपी को पता लगाने का काम कर रहा था, लेकिन जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के पास पहुंचती तो आरोपी साकेत पुलिस को चकमा देकर फिर निकल जाता था. इसी तरह से आरोपी 2018 से अभी तक क्राइम ब्रांच को चकमा दे रहा था.