हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में रोडरेज में युवक की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - फरीदाबाद में रोडरेज में युवक की हत्या

फरीदाबद में रोडरेज मामले में मोटरसइकिल सवार युवक की हत्या मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वारदात के बाद से फरार चल रहे चार आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

Murder in Faridabad
फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 26, 2022, 10:55 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में साइड ना देने पर मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट करके उसकी हत्या करने के मामले में क्राइम सेक्टर-48 की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सचिन निवासी गांव भट्टा पारसौल थाना दनकौर जिला गौतम बुद्धनगर, आरोपी गोविंद उर्फ गोविंदा निवासी पुलिया पर्वतीय कॉलोनी, आरोपी जयप्रकाश निवासी फुट रोड पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले हैं. चौथा आरोपी नाबालिग है. आरोपियों के खिलाफ थाना सारण में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. (road rage case in faridabad)

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये सभी आरोप शरारती एवं झगड़ालू प्रवृत्ति हैं जो कि छोटी-छोटी बातों पर मरनेमारने पर उतारू हो जाते हैं. अपनी इसी आदत के कारण दिनांक 21 दिसंबर की रात को ये सभी आरोपी गंदा नाला पर्वतीय कॉलोनी में घूम रहे थे. इसी बीच सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार के साथ रास्ता ना देने पर मामूली कहासुनी होने पर मोटरसाइकिल सवार युवक को पीटकर अधमरा करके वहां से भाग गये. मोटरसाइकिल सवार ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया. (murder of youth in Faridabad)

वारदात के बाद सभी आरीप फरार हो गये. जिन्हें फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 26 दिसंबर को अपनें सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार किया. इन आरोपियों को मंगलवार, 27 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, इन आरोपियों में एक नाबालिग है, जिसे नाबालिग के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. सुबे सिंह का कहना है कि आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और फिर उनसे से पूछताछ की जाएगी. (Faridabad Crime Branch)

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details