फरीदाबादः फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पाखल गांव में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को (prize crook arrested in Faridabad) गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम नीतीश है जिसे क्राइम ब्रांच ने एनएचपीसी मैट्रो स्टेशन (NHPC metro station faridabad) से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव मोहबताबाद गोठडा का रहने वाला है.
आरोपी ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर पाखल गांव के राकेश की हत्या (Pakhal murder case) कर दी थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खेत में लगे बिजली के ट्युबवैल कनेक्शन को लेकर नीतीश की मृतक राकेश के साथ रंजिश थी. जिसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. मृतक के परिजनों कि शिकायत पर धौज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. क्राइम ब्रांच डीएलएफ (Crime branch DLF faridabad) टीम ने मामले की जांच शुरू की थी. जांच के बाद पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी के साथ 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया था.