फरीदाबाद: जिले में जहां आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी हुई है. ऐसे में क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने फरीदाबाद ससुर हत्याकांड (Faridabad father in law murder case) की मुख्य आरोपी बहू गीता को बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर भरत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गई थी.
दरअसल मामला बल्लभगढ़ की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी कहा है. जहां आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर भरत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे का कारण प्रॉपर्टी विवाद था. मृतक भरत सिंह आरोपित महिला गीता के पति विनोद का सौतेला बाप था. भरत सिंह का बेटा सूरज पिछले साल ट्रेन दुर्घटना में जान गंवा बैठा था. जिसके बाद उनकी पुत्रवधू सूरज की पत्नी अपने मायके चली गई और विनोद की पत्नी गीता ससुर पर सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करने के लिए दबाव डालने लग गई.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: बहू ने गोली मारकर की अपने ससुर की हत्या, प्रेमी का भी नाम आया सामने
भरत सिंह द्वारा बार-बार इंकार करने पर पुत्रवधू ने अपने ससुर हो जान से मारने की योजना बनाई. पूछताछ में सामने आया है कि इस मामले में आरोपी महिला के साथ गुरुग्राम निवासी उसका प्रेमी दलीप उर्फ सैंडी उर्फ कालिया भी शामिल है. सैंडी आरोपी गीता को करीब 6–7 साल से जानता था और उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत पहले भी कई मुकदमे दर्ज है. वह जेल में भी सजा काट चुका है. जिसके बाद गीता ने ही उसकी जमानत करवाई थी.