फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने गाड़ी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में से सतीश नामक एक आरोपी कई सालों से वकील के पास मुंशी का काम करता था. लालच के चलते अपने मालिक वकील के ऑफिस की दराज में रखी गाड़ी की चाबी लेकर गाड़ी सहित फरार हो गया था.
गिरफ्तार आरोपी हिमांशु, बृजेश, सतीश फरीदाबाद जिले के एनआईटी एरिया के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि आरोपी सतीश सीएल गहरा वकील के पास कई सालों से मुंशी का काम कर रहा था. अचानक मन में लालच आने पर आरोपी सतीश ने अपने मालिक की ऑफिस के दराज में रखी गाड़ी की चाबी लेकर कार सहित अपने उपरोक्त दो साथियों के साथ फरार हो गया था.