फरीदाबाद: सेक्टर-59 स्थित कॉपर वायर फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर 30 लाख रूपये की कॉपर वायर लूट के मामले (Copper Wire Loot in Faridabad) में क्राइम ब्रांच-65 ने 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने लूट का सामान खरीदने वाले कबाड़ी रईस और तैयब को भी गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी रईस ओल्ड फरीदाबाद के संत नगर का तथा तैयब दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है. दरअसल बीती 22 नवंबर को थाना सेक्टर-59 में फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर फैक्ट्री से बदमाशों ने 90 रील कॉपर तार की लूट की थी. जिसकी कीमत 30 लाख रुपए से अधिक (30 Lakh Loot In Faridabad) थी. जिसमें क्राइम ब्रांच ने पहले ही 5 मुख्य आरोपियों के साथ 1 अन्य कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया था. क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी इंस्पेक्टर रविन्द्र की टीम ने मामले पर कार्रवाई करते हुए अन्य दो आरोपी तैयब और रईस को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर धर दबोचा है. पूरे मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में 30 लाख की कॉपर वायर लूटने का मामला, 6 आरोपी आए गिरफ्त में, पुराने चौकीदार ने रची थी साजिश
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि आरोपियों के कब्जे से अभी तक 10 बंडल तार के बरामद किए जा चुके हैं. साथ ही दोनों कबाड़ियों से 4 लाख 10 हजार रूपये नकद बरामद किए है. पुलिस ने रईस से 3 लाख 80 हजार रूपये और तैयब से 30 हजार रूपये बरामद किए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रईस कबाड़ी ने मुख्य आरोपियों से 600 रूपये के हिसाब से 600 किलोग्राम तार, तार बिकने के बाद पैसे देने की शर्त पर खरीदा था. आरोपी कबाड़ी ने दिल्ली के कबाडी तैयब को 600 रूपये के हिसाब से ये बेच दिया. वहीं तैयब ने अन्य किसी कबाडी को 650 रूपये के हिसाब से बेच दिया था. इसके अलावा रईस ने बचे 300 किलोग्राम तार को 500 रूपये के हिसाब से फेरी वाले कबाड़ी बेच दिया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
फरीदाबाद के सेक्टर-59 में कॉपर वायर की कंपनी से 30 लाख की कॉपर वायर लूटी (30 Lakh Loot In Faridabad) गई थी. सेक्टर-9 में रहने वाले फैक्ट्री के मालिक हिमांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनकी सेक्टर-59 में राजपूत केबल के नाम से बिजली की तार बनाने की फैक्ट्री है. चार पांच बदमाश रात को पिकअप गाड़ी लेकर फैक्ट्री में घुस गए. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद चौकीदार के हाथ पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया. जब चौकीदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके मुंह पर घुसा मारकर उसे घायल कर दिया. इसके बाद बदमाश फैक्ट्री से कॉपर तार की 90 रील लूटकर ले गए. जिसकी कीमत 30 लाख रूपये से अधिक थी. जाते वक्त बदमाश फैक्ट्री से डीवीआर सहित सीसीटीवी कैमरा भी लूट कर ले गए. पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट और डकैती की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और 5 मुख्य आरोपियों सहित 1 कबाड़ी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस ने 2 अन्य कबाड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरें पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP