फरीदाबाद: पुलिस ने धौज टोल प्लाजा से एक स्काॅर्पियों गाड़ी को कब्जे में लिया है. जिसमें गौ तस्कर गायों को (Cow smuggling in Faridabad) लेकर जा रहे थे. खबर है कि सुहाना रोड से गायें गाड़ी में डाली गई थी और डालते समय गौरक्षक बजरंग दल के संरक्षक अशोक बावा और उनके साथियों ने इन्हें देख लिया था. बाबा ने बताया कि वो गायों को रोटी और गुड़ खिलाने के लिए निकले थे. तभी उन्होंने गौ तस्करों को गायें स्कॉर्पियो में भरकर जाते देखा था.
अशोक बावा व उसके साथियों ने इनको रोकने की कोशिश की, लेकिन गौ तस्कर इन पर फायरिंग कर भागने लगे. गौरक्षकों ने भी अपनी ब्रेजा गाड़ी से इनका पीछा किया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी भी गौतस्करों की गाड़ी के पीछे पड़ गई. गौतस्कर जब धौज टोल (Dhoj toll plaza in faridabad) के पास पहुंचे तो लेन में गाड़ी होने के कारण भाग नहीं पाए. तस्करों ने डिवाइडर के ऊपर से गाड़ी निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी बीच में ही फंस गई.