हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा, गौ तस्कर कंटेनर छोड़कर हुए फरार

फरीदाबाद में पुलिस नाकाबंदी देखकर (Cow smuggling in Faridabad) गौ तस्कर गोवंश से भरा कंटेनर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने जब कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें 32 गोवंश थे, बताया जा रहा है कि इन्हें मेवात ले जाया जा रहा था.

Cow smuggling in Faridabad
फरीदाबाद में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा

By

Published : Apr 4, 2023, 7:28 PM IST

फरीदाबाद में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा


फरीदाबाद: हरियाणा में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई बार ऐसी खबरें भी सामने आई हैं, जिसमें गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच गोलीबारी हुई है. हालांकि इन मामलों में गौ तस्कर पकड़े भी जाते हैं और पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी गौ तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. पुलिस ने आज फरीदाबाद में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. इस कंटेनर में 32 गोवंश को भरकर मेवात ले जाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर इस जब्त कर लिया और गोवंशों को स्थानीय गौशाला में भिजवाया है.

एसएचओ छांयसा सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह इस संबंध में सूचना मिली थी कि नोएडा की तरफ से गोवंश से भरा कंटेनर पलवल की तरफ जाएगा. जिस पर पुलिस ने टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर पहले नाकाबंदी की. पुलिस जब लोगों के साथ मिलकर नाका लगा रही थी, उसी दौरान नाके से पहले एक कंटेनर चालक के कंटेनर को छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने जब संदिग्ध कंटेनर को खोलकर इसकी जांच की तो उसमें गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.

पढ़ें :फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

एसएचओ ने बताया कि कंटेनर में मिले गोवंशों को स्थानीय गौशाला में भेज दिया गया है. छांयसा पुलिस थाना फरीदाबाद की टीम इस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी फरीदाबाद पुलिस ने गौ तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए अवैध मांस से भरे ट्रक को पकड़ा था. गौ रक्षक सोनू ने बताया कि हम काफी दिनों से गौ तस्करों का पीछा कर रहे थे, लेकिन वह हमेशा हमें चकमा देकर अपना रूट बदल लेते थे.

पढ़ें :पानीपत में चाचा-चाची पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद को लेकर देसी पिस्तौल से मारी थी गोली

इस बार हमें सूचना मिली थी कि यूपी के अलीगढ़ की तरफ से गाड़ी फरीदाबाद होते हुए मेवात जा रही है. जिसके आधार पर हम लोग मौके पर पहुंच गए और गोवंश से भरे कंटेनर को पुलिस की मदद से पकड़ाया है. इस कंटेनर में 32 गोवंश मिले हैं, जिन्हें गौशाला भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में गौ तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब इन मामलों को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है. गौ रक्षक भी गौ तस्करों को पकड़ने में पुलिस की मदद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details