फरीदाबाद: हरियाणा में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कई बार ऐसी खबरें भी सामने आई हैं, जिसमें गौ तस्कर और गौ रक्षकों के बीच गोलीबारी हुई है. हालांकि इन मामलों में गौ तस्कर पकड़े भी जाते हैं और पुलिस कार्रवाई भी करती है, लेकिन फिर भी गौ तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं. पुलिस ने आज फरीदाबाद में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है. इस कंटेनर में 32 गोवंश को भरकर मेवात ले जाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर इस जब्त कर लिया और गोवंशों को स्थानीय गौशाला में भिजवाया है.
एसएचओ छांयसा सुरेंद्र ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह इस संबंध में सूचना मिली थी कि नोएडा की तरफ से गोवंश से भरा कंटेनर पलवल की तरफ जाएगा. जिस पर पुलिस ने टोल प्लाजा से 1 किलोमीटर पहले नाकाबंदी की. पुलिस जब लोगों के साथ मिलकर नाका लगा रही थी, उसी दौरान नाके से पहले एक कंटेनर चालक के कंटेनर को छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने जब संदिग्ध कंटेनर को खोलकर इसकी जांच की तो उसमें गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है.
पढ़ें :फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या