फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में वैलेंटाइन डे की आड़ में फरीदाबाद के पांच नंबर इलाके में पार्क में बैठे दंपति की कुछ बदमाशों ने पिटाई कर दी. जिसके बाद पार्क में बैठे बाकि लोग इस झगड़े को देखकर एकत्र हो गये. पति पत्नी को पीटने आये बदमाशों को वहां मौजूद लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद बदमाश अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए. ये वीडियो फरीदाबाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया, कि वीडियो के वायरल होने के बाद ही उन्हें भी इस मामले की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि NIT इलाके में पार्क में बैठे पति पत्नी के साथ कुछ बदमाशों द्वारा पिटाई का ये मामला सामने आया है. उन्होंने कहा की पार्क में बैठना गलत बात नहीं है, सभी लोग स्वतंत्रता से कहीं भी आ जा सकते हैं. अगर गलत हरकत करते हुए कोई पाया जाता है तो भी कानून को हाथ में लेना गलत है.