फरीदाबाद: हरियाणा में एक बार फिर से कोरोना के मरीजों (corona patient in haryana) की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुग्राम और फरीदाबाद कोरोना के हॉटस्पॉट जिले बने हुए हैं. इस बीच फरीदाबाद में कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है. मंगलवार को फरीदाबाद में ओमीक्रोन BA2 वैरिएंट (corona new variant in faridabad) के 3 मरीज मिले हैं.
नए वैरिएंट के मिलने के बाद फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में नए वेरिएंट ओमीक्रोन बीए2 की भी एंट्री हो गई है. पूरे जिले में 73 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए थे. जहां से तीन नए वेरिएंट के मामले की पुष्टि हुई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.