फरीदाबाद:केंद्र सरकार के आदेशों के बाद हरियाणा में 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जा रही है. जिसको लेकर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में मॉक ड्रिल को लेकर क्या तैयारी की गई है. इसको लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
कोरोना से निपटने के लिए इंतजाम पूरे: फरीदाबाद के सिविल बादशाह खान अस्पताल में भी इस बात को लेकर जांच की गई, कि यदि कोरोना के ज्यादा मामले बढ़ते हैं. तो किस तरह से हेल्थ डिपार्टमेंट तैयार है. फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में अलग से कोरोना वार्ड बनाया गया है. जहां एक डमी पेशेंट को लेकर आया गया और उसे एंबुलेंस से सीधे वार्ड के अंदर ले जाकर ऑक्सीजन बेड पर उसका इलाज शुरू किया गया. इस दौरान सिविल हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. सविता यादव ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी तैयारी कर ली गई है. यदि कोरोना वायरस के मामले ज्यादा बढ़ते हैं, तो यहां 96 ऑक्सीजन बेड सपोर्टेड हैं. इसके अलावा वेंटिलेटर और अन्य दवा भी उपलब्ध हैं.
बल्लभगढ़ में भी व्यवस्था पूरी: बता दें कि बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल की गई. बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल सीएमओ टीसी गढ़वाल ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं. कोरोना से कैसे निपटा जाए, इसी को लेकर मॉक ड्रिल की गई है. उन्हें बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट से लेकर वेंटीलेटर सब तैयार है.वहीं, सिविल अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, उन्होंने बताया कि लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है.
कोरोना को मात देने वाली व्यवस्था: आपको बता दें देश प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारियां है. इसी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने सभी जिला स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है, कि 2 दिन का मॉक ड्रिल किया जाए. इसके तहत आज कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. गौरतलब है की कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भी चिंतित है. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कई बार बैठक की गई, इस बैठक में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल हुए थे.
फरीदाबाद में कोरोना कंट्रोल के लिए कितनी पाबंदी: जिसके बाद अलग अलग राज्य अपनी तरफ से कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी के तहत लगातार फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. जिले में रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके मद्देनजर कई पाबंदी लगा दी गई हैं.
अंबाला में विज की क्लास: कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के बीच आज प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को जांचा. इस दौरान अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. विज ने सारी व्यवस्थाओं को जांचा और डायल 108 व डायल 112 की परीक्षा भी ली. हरियाणा के अस्पतालों में आज कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की गई. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दौरान लड़ी लड़ाई को एक बार फिर से प्रैक्टिस के रूप में पेश में किया.
अनिल विज की डॉक्टर को सलाह: अंबाला कैंट के नागरिक अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल को देखने खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचे. विज ने अस्पतालों की मशीनरी, टेस्टिंग व्यवस्था से लेकर ऑक्सीजन व वेंटिलेटर तक की व्यवस्था की जानकारी ली. अनिल विज व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए और डॉक्टर को अलर्ट रहने की सलाह भी दी.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा: विज ने कहा पिछली बार भी दूसरे प्रदेशों के मामलों ने हरियाणा के आंकड़ों को बढ़ाया था. इस बार भी गुरुग्राम व फरीदाबाद में दिल्ली से मामले आ रहे हैं. लेकिन उन्हें बेहतर इलाज दिया जा रहा है. विज ने कहा मास्क को लेकर कुछ निर्देश दिए हैं, लेकिन वे दूसरे प्रदेशों की तरह अपने प्रदेश में कोई टेरर क्रिएट कर लोगों पर बेवजह रोक नहीं लगा सकते. लोग हिदायतों का पालन कर अपने कार्यक्रम कर सकते हैं.
अंबाला में विज ने स्वास्थ्य विभाग की ली परीक्षा: मॉक ड्रिल के बीच ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डायल 108 व डायल 112 की परीक्षा भी ले ली और फोन कर कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोल रहे हैं. जल्द से जल्द अंबाला कैंट सिविल अस्पतालों में एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ी भेजो आपका समय शुरू होता है. विज के फोन करने के 2 मिनट में एम्बुलेंस तो 4 मिनट में डायल 112 की गाड़ी पहुंच गई. जिसमें विज ने सुविधाओं को जांचा और कहा तुम पूरा हरियाणा संभाल सकते हो मुझे पूरा विश्वास है.