फरीदाबाद: एनसीआर में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. फरीदाबाद में हर दिन 500 से लेकर 600 तक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली में भी तेजी के साथ वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन फरीदाबाद से दिल्ली और दिल्ली से फरीदाबाद के लिए होता है, क्योंकि भारी संख्या में लोग नौकरी और व्यापार के लिए दिल्ली आते जाते हैं. ऐसे में बढ़ते मामलों की संख्या में स्वास्थ्य विभाग की चिंता और भी बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की माने तो कोरोना से बचाव के नियमों में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ये एक बड़ी वजह इन मामलों के बढ़ने की सामने आ रही है.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि दीपावली के समय मार्केट में जमकर भीड़ रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं की. इसके साथ ही लोग मास्क का भी बेहद कम प्रयोग कर रहे हैं. ये लापरवाही इन मामलों को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है.
उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस सैंपल लेने की स्पीड में तेजी ला दी है और फरीदाबाद में इस समय 4 हजार 5 सौ बेड कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर टेस्टिंग केंद्र बनाए गए हैं.