हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: पुराने घाटे से उबरे नहीं, कोरोना की नई लहर की टेंशन में बैंक्वेट हाल कारोबारी - फरीदाबाद में मास्क अनिवार्य

एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कोरोना का ऐसा ही हाल रहा तो कोरोना की पाबंदिया फिर से लगाई जा सकती हैं. जिसने फरीदाबाद में बैंक्वेट हॉल (banquet hall operators in Faridabad) और शादी समारोह आयोजित करने वालों की चिंता बढ़ा दी है.

banquet hall operators in Faridabad
banquet hall operators in Faridabad

By

Published : Apr 20, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 6:03 PM IST

फरीदाबाद: एक बार फिर से देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में भी स्थिति (Corona case in Haryana) गंभीर बनी हुई है. दोनों ही जिलों में प्रदेश के 90 प्रतिशत मामले सामने आ रहे हैं. इसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने चार जिलों (गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत) में मास्क पहनना अनिवार्य (Mask mandatory in Faridabad) कर दिया है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर कोरोना का ऐसा ही हाल रहा तो कोरोना की पाबंदियां फिर से लगाई जा सकती हैं. जिसने फरीदाबाद में बैंक्वेट हॉल और शादी समारोह आयोजित करने वालों की चिंता बढ़ा दी है. आयोजकों को डर लगने लगा है कि अगर दोबारा से पाबंदियां लगी दी गईं तो पटरी पर लौटता उनका कारोबार फिर से आर्थिक संकट (financial crisis on banquet operators in Faridabad) की मार का शिकार हो जायेगा.

बैंक्वेट हॉल और शादी समारोह आयोजित करने वालों के सामने आर्थिक संकट

आयोजकों के मुताबिक अभी तक उनको पहली और दूसरी लहर से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं हुई है. ऐसे में अगर अब फिर से पाबंदिया लगती हैं तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. बैंक्वेट हॉल संचालकों के मुताबिक अभी शादियों का सीजन जारी है. लोग जमकर बैंक्वेट हॉल को बुक करवा रहे हैं. अगर कोरोना पाबंदियां लगी तो उनका काम फिर से ठप हो जाएगा. लोग बुकिंग को कैंसिल करने लग जाएंगे. जिससे उनको आर्थिक नुकसान होगा.

शादी समारोह के आयोजकों पर आर्थिक संकट के बाद मंडरा रहे हैं.

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेशभर से 249 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 1102 हो गई है. मंगलवार को हरियाणा के 9 जिलों से नए केस मिले हैं. 13 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा 4 जिले ऐसे हैं जो कोरोना फ्री हो गए हैं. इनमें हिसार, सिरसा, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी शामिल हैं.

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोग शादी समारोह को कैंसिल कर रहे हैं.

मंगलवार को सबसे ज्यादा 196 मरीज गुरुग्राम (New Corona Cases In Gurugram) से सामने आए हैं. इसके अलावा 40 मरीज फरीदाबाद से, 4 मरीज सोनीपत से, 3 मरीज पंचकूला से मिले हैं. प्रदेश में कुल 13 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी नया मरीज नहीं मिला. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां स्थिति चिंताजनक है. मंगलवार को साइबर सिटी में 196 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, हालांकि इसके साथ 109 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन अभी भी गुरुग्राम में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश में सबसे ज्यादा 868 है. वहीं प्रदेशभर से 121 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 20, 2022, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details