हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना का हॉटस्पॉट बने फरीदाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य, डीसी ने जारी किया आदेश

हरियाणा में कोरोना केस बढ़ने से सरकार भी अलर्ट मोड में है. सबसे ज्यादा केस में के मामले में दूसरे नंबर पर चल रहे फरीदाबाद जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य (Mask Mandatory in Faridabad) कर दिया गया है. उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं.

Mask Mandatory in Faridabad
Mask Mandatory in Faridabad

By

Published : Apr 10, 2023, 11:37 AM IST

फरीदाबाद: देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर सरकार को भी नई गाइडलाइन जारी करनी पड़ी है. हरियाणा में भी हर रोज करोना के नये केस बढ़ रहे हैं. फरीदाबाद गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा केस वाले जिलों में शामिल हैं. इसी को देखते हुए फरीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए फरीदाबाद में नई एडवाइजरी जारी की है.

फरीदाबाद जिले के सरकारी कार्यालयों के अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना जरुरू होगा. डीसी विक्रम सिंह ने बताया यह फैसला एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कि कोरोना के मामले को कम करने में मदद करेगा. मास्क लगाना कोरोना के संक्रमण को रोकने में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इससे लोगों की सुरक्षा बढ़ती है. लागातार बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. सभी आमजन इसका पालन करें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, सर्दी और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, 10-11 अप्रैल को तैयारियों का मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि हरियाणा में हर रोज कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद जिले में हैं. फरीदाबाद में कोरोना के कुल केस 262 हो गये हैं. सरकार तैयारियों का जायजा लेने के लिए लगातार बैठकें कर रही है. फरीदाबाद जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिस तरह से पहले कोरोना की लहर में नियमों का पालन किया था, उसी तरह से हमें फिर सतर्क रहने की जरूरत है.

रविवार की बात करें तो हरियाणा में कुल 428 नये केस सामने आये हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 217 गुरुग्राम से, 60 केस पंचकूला से और 41 फरीदाबाद जिले से हैं. हरियाणा में कोरोना के कुल मामले 1819 हो गये हैं. गुरुग्राम के बाद फरीदाबाद सबसे ज्यादा केम के मामले में दूसरे नंबर पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को तैयारियों की मॉक ड्रिल की जायेगी. सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 407 नये केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details