हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, ओमीक्रोन के 20 एक्टिव केस - Etv bharat Haryana news

फरीदाबाद में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले (omicron case in faridabad) तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां बढ़ती जा रही है. प्रदेश के सबसे ज्यादा ओमीक्रोन केस औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में ही हैं.

omicron case in faridabad
omicron case in faridabad

By

Published : Jan 7, 2022, 9:51 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 12:00 PM IST

फरीदाबाद: जिले में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले (omicron case in faridabad) तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो फरीदाबाद में कोरोना के 297 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अभी तक फरीदाबाद में ओमीक्रोन के 29 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. अभी फरीदाबाद में ओमीक्रोन के 20 एक्टिव केस हैं. 27 लाख से भी ज्यादा की आबादी वाले फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाएं लचर ही दिख रही हैं.

स्वास्थ विभाग फरीदाबाद के मुताबिक शहर में इस समय ऑक्सीजन के 24 प्लांट हैं. जो पूरी तरह से शुरू कर दिए गए हैं. सरकारी अस्पताल में 100 बेड का अस्थाई तौर से बनाया गया हॉस्पिटल पूरी तरह से शुरू हो गया है. पीएमओ को पत्र लिखकर अस्पताल के 100 बेड को कोरोना और ओमीक्रोन के मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है. अस्पताल में भी ओमीक्रोन के मरीजों को दाखिल करने के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.

शहर में अब तक ओमीक्रोन के 29 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 9 मरीजों की रिपोर्ट दोबारा से नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. 20 मरीज अभी भी अपने अपने घरों पर आइसोलेट किए गए हैं. 120 लोगों के सैंपल आने का इंतजार किया जा रहा है. ये सभी वो लोग हैं जो इन 29 मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगा नाइट कर्फ्यू, अगले आदेश तक स्कूल और शिक्षण संस्थान भी बंद

दूसरी तरफ कोरोना स्वास्थ विभाग की परेशानियां बढ़ा रहा है. एक ही दिन में कोरोना के 297 नए मरीजों ने साफ कर दिया है कि फरीदाबाद में किस तरह फिर से कोरोना पैर पसार रहा है. स्वास्थ विभाग की तरफ से सिविल अस्पताल में अभी ओपीडी सेवाओं को बंद नहीं किया गया है, लेकिन अगर इसी तरह से मामले बढ़ते रहे तो आगे आने वाले समय में ओपीडी सेवाएं भी बंद हो जाएंगी. फरीदाबाद के मुख्य सिविल सर्जन ने बताया कि ओमीक्रोन कोरोना की अपेक्षा काफी ज्यादा घातक साबित हो रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सभी निजी अस्पतालों को पत्र लिखकर कोरोना के लिए बेड आरक्षित करने का निर्देश दे दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details