फरीदाबाद: जिले में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले (omicron case in faridabad) तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो फरीदाबाद में कोरोना के 297 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अभी तक फरीदाबाद में ओमीक्रोन के 29 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 9 ठीक हो चुके हैं. अभी फरीदाबाद में ओमीक्रोन के 20 एक्टिव केस हैं. 27 लाख से भी ज्यादा की आबादी वाले फरीदाबाद में स्वास्थ्य सेवाएं लचर ही दिख रही हैं.
स्वास्थ विभाग फरीदाबाद के मुताबिक शहर में इस समय ऑक्सीजन के 24 प्लांट हैं. जो पूरी तरह से शुरू कर दिए गए हैं. सरकारी अस्पताल में 100 बेड का अस्थाई तौर से बनाया गया हॉस्पिटल पूरी तरह से शुरू हो गया है. पीएमओ को पत्र लिखकर अस्पताल के 100 बेड को कोरोना और ओमीक्रोन के मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया गया है. अस्पताल में भी ओमीक्रोन के मरीजों को दाखिल करने के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है.
शहर में अब तक ओमीक्रोन के 29 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 9 मरीजों की रिपोर्ट दोबारा से नेगेटिव आ चुकी है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. 20 मरीज अभी भी अपने अपने घरों पर आइसोलेट किए गए हैं. 120 लोगों के सैंपल आने का इंतजार किया जा रहा है. ये सभी वो लोग हैं जो इन 29 मरीजों के संपर्क में आ चुके हैं.